कांग्रेस वह पार्टी है जो सभी धर्मो जातियों एवं भारत के सभी दिशाओं को जोड़कर रखती है, यह विशेषता ही हमें कांग्रेस को अन्य राजनीतिक दलों से अलग बनाती है, पहचान देती है। आजादी की लड़ाई के बाद भारत के लोकतंत्र को विश्व में जो सर्वश्रेष्ट बनने की पहचान मिली उसका श्रेय हमारे उन महान नेताओं को जाता है, जिन्होंने अपनी निजी विषयों को छोड़कर देश के प्रत्येक नागरिक के लिए संविधान की रचना की और देश को एक शिल्पकार के रूप में गढ़ा और त्याग की प्रतिमूर्ति बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च पर रखा। यही विशेषता वर्तमान प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी की लोकतांत्रिक खूबसूरती को प्रदर्शित करती है। कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर अंशू ने इसे आत्मसात किया और इस विचारधारा के साथ आगे बढ़े वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश कांगेस प्रवक्ता है। अंशू अवस्थी की ज़िंदगी संघर्षो से भरी रही लेकिन वह अडिग नहीं हुए। भारत जोड़ो यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लोकसभा चुनाव में रायबरेली के प्रभारी बनकर के एल शर्मा की जीत के सारथी बने ।
बीजेपी & मोदी सरकार ने जातीय जनगणना को जनगणना में शामिल किया यह हमारी पार्टी की आदरणीय राहुल गांधी जी की और पिछड़े वर्ग की जीत है। हमारे नेता राहुल गांधी जी ने जातीय जनगणना की आवाज उठाई, पहले भाजपा ने विरोध किया अब दबाव में ही सही लेकिन माना लेकिन भारतीय जनता पार्टी झूठ की फैक्ट्री है , भाजपा की नियत पर सवाल है । क्योंकि इनका किया कोई वादा पूरा नही हुआ । Read More
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी के ऊपर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या जी को भाजपा ने कुर्सी देने के बजाय स्टूल पकड़ा दिया, इसीलिए वह अपनी भड़ास अपने पार्टी नेताओं पर न निकालकर कांग्रेस पर निकाल कर अपने कलेजे को शांति देने की कोशिश कर रहे, - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस। Read More
सभी को समान शिक्षा का अधिकार
ऐसे कार्यक्रम जिनसे छोटे छोटे बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हो
बच्चों के सुरक्षता हेतु सेमिनार आदि करना
बच्चो की शिक्षा के लिए जयजीव जी के जन्म दिवस पर डोनेशन कार्यक्रम को चलाना
मेघावी छात्रों के लिए स्कालरशिप की व्यवस्था करना
समय समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाना
President All India Congress
Ex President All India Congress
MP Raebarelly
MP Waynad
PCC
Lucknow
Call :9454187111